Virat Kohli shares Throwback Picture with 'Partner in Crime' MS Dhoni | वनइंडिया हिंदी

2019-11-21 22

Indian skipper posted an adorable throwback picture with MS Dhoni on his social media account. Looks like even Indian skipper Virat Kohli is missing Dhoni's presence on the field. Ahead of India's maiden day-night Test versus Bangladesh, at Eden Gardens, Kolkata, the 31-year-old shared a throwback post on his social media platforms featuring Dhoni.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब भी सोशल मीडिया पर कोई चीज शेयर करते हैं. वो सुर्खियां बटोर लेती है, चाहे वो तस्वीर हो या किसी ब्रांड का प्रोमोशन. हाल ही में कोहली ने एमएस धोनी की एक फोटो शेयर की है. जिसे लेकर कयासों का दौर फिर शुरू हो गया है. साथ ही अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया है. दरअसल, कोहली ने अपने ट्विटर पर धोनी के साथ एक फोटो शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "पार्टनर इन क्राइम, क्राइम इसलिए क्योंकि बाउंड्री पर फील्डिंग करते फील्डर से डबल्स बहुत चुराए हैं." इसके बाद कोहली ने पूछा अनुमान लगाइए कौन हैं ये? फैंस ने यह बताने में कोई समय नहीं गंवाया कि इस तस्वीर में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं.